छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर की पहल पर पशु विभाग का रेस्क्यू वाहन करेगा कार्य

सूचना शिकायत पर मिलेगी मवेशियों को सुविधा-महापौर

दुर्र्ग। शहर के मवेशियों की रक्षा, सुरक्षा के लिए आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा पशु चिकित्सालय के डाक्टरों की बैठक लेकर शहर में आपात कालीन पशु चिकित्सा प्रारंभ करने के निर्देश दिये। वार्डवार क्षेत्र अनुसार पशु चिकित्सकों का हेल्प लाईन नंबर जारी किया जाएगा। जिसमें सूचना कर आम जनता दुर्घटना ग्रस्ता होने वाले पशुओं की चिकित्सा ईलाज करा सकेगें। बैठक में डी.डी. झा, पशु चिकित्सालय नोडल अधिकारी, डॉ0 अर्चना जैन, डॉ0 वशीम शम्स, डॉ0 धनंजयगुप्ता, तथा पी.एल. साहू के अलावा एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिला पशु चिकित्सालय में पशुओं का ईलाज हेतु रेस्क्यू वाहन उपलबध है जिसका उपयोग चिकित्सा विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है । महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा गत दिनों जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर उक्त जिला पशु चिकित्सा विभाग में पड़े रेस्क्यू वाहन का उपयोग निगम क्षेत्र में करने की मांग की गई थी।

उन्होनें बताया आपात कालीन पशु चिकित्सा सुविधा के लिए हेल्प लाईन नंबर दी जा रही हैैं जिसमें कोई भी आम नागरिक किसी भी स्थान वार्ड में कोई भी मवेशी मालिक यदि कहीं पर भी मवेशी बीमार होता है या दुर्घटना ग्रस्त होता है एैसे मवेशियों के ईलाज के लिए नागरिक हेल्प लाईन नंबर (1) 8109019201 डॉ0 डी.डी. झा, (2) 6260855193 डॉ0 अर्चना जैन, (3) 9406033990 डॉ0 वशीम शम्स, (4) 7987686654 डॉ0 धनंजय गुप्ता, (5) 7000517791 डॉ0 पी.एल. साहू से संपर्क कर शहर के बीमार मवेशियों की सेवा कर सकते हैं। डाक्टर्स के बताये स्थान पर रेस्क्यू वाहन के माध्यम से मवेशियों का ईलाज किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button