छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नए गोदाम निर्माण हेतु एसडब्ल्यूसी चेयरमेन ने एमडी से की चर्चा

57 करोड़ के दो गोदामों से बढ़ेगी 1 लाख टन भंडारण क्षमता

दुर्ग। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन ने आज कार्पोरेशन के एमडी नीलेश क्षीरसागर से भविष्य की कार्ययोजना के विषय में चर्चा करते हुए कहा है कि कार्पोरेशन के कामकाज को और बेहतर बनाने की दिशा में त्वरित कदम उठाए जाएं। खाद्य सामग्री की जांच के लिए लैब का निर्माण तत्काल शुरू कराएं, ताकि सामग्री की जांच के लिए दूसरे राज्यों में भेजने की निर्भर न रहना पड़े। पूरे प्रदेश में जहां-जहां आवश्यकता है वहां गोदाम निर्माण करना आवश्यक है। उन्होने कार्पोरेशन के एमडी से कहा कि गोडाउन निर्माण कार्य की स्वीकृत होने के बाद अविलंब कार्य शुरू कराएं। एमडी ने बताया कि जांजगीर चांपा और तिल्दा में 28.5 करोड़ की लागत वाले 50-50 हजार मीट्रिक क्षमता के 2 गोडाउन निर्माण का काम निविदा प्रक्रिया में है जो शीघ्र ही प्रारंभ होगा। जिससे भण्डारण क्षमता में 1 लाख मिट्र्रिक टन की बढ़ोत्तरी होगी। रायपुर में 15 करोड़ की लागत से लैब का निर्माण भी प्रक्रियाधीन है। उन्होने कार्पोरेशन के अधिकारी, कर्मचारियों के प्रमोशन के मामले की जानकारी लेते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिए ताकि वर्षों से प्रमोशन की बाट जोह रहे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए और अधिक इंतजार न करना पड़े। एमडी ने कहा कि शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एमडी ने वोरा को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में दर्जन भर स्थानों पर गोदाम निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button