छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांठगांठ से बीएसपी के अधिकारी राज्य सरकार को पहुंचा रहे हैँ राजस्व की हानि

बीएसपी में कंडम और जर्जर वाहनें दौड़ रही है बेधड़क,

हो सकती है कभी भी दुर्घटनाएं

विधायक ने सीएम और परिवहन सचिव को लिखा कार्यवाही के लिए पत्र

भिलाई। महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे एक पत्र मे कहा है कि छत्तीसगढ सरकार को हो रही राजस्व हानि के लिए बीएसपी के अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जाये। बीएसपी में विभिन्न टूर एंड ट्रव्हल्स एजेंसी के माध्यम से संचालित  वाहन टेक्सी परमिट के स्थान पर संयंत्र के अधिकारियों से सांठ गांठ करके कई निजी वाहन संलग्र कर संचालित किये जा रहे हैं। वहीं इस प्लांट में बड़ी संख्या में भारी वाहन ट्रक, डम्फर, जेसीबी आदि बिना पंजीयन लंबे समय से बिना फिटनेस के वाहन संयंत्र के भीतर दौड़ रहे है, जिसमेसंयंत्र के बडे बडे अधिकारियों की संलिप्तता स्पष्ट नजर आ रही है, जिसके कारण दुघर्टना की संभावना भी बनी रहती है,वाहनों के परमिट एवं पंजीयन शुल्क राज्य सरकार को नही मिलने से कई वर्षों से राजस्व की हानि हो रही है। विधायक यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि बीएसपी के अंदर चल रहे वाहनों की जांच कराई जाये और सरकार को हो रही राजस्व की हानि के लिए स्थानीय प्रशासन को जांच का जिम्मा सौंपा जाये। इस पूरे मामले में संलिप्त अधिकारियों केखिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दें। देवेन्द्र ने यह पत्र सचिव परिवहन और कलेक्टर दुर्ग को भी प्रेषित किया है।

Related Articles

Back to top button