Uncategorized

*13 जुआ एक्ट के तहत नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 06 जुआडियानो से नगदी रकम 2,490/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 23.01.2022 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि मुक्तिधाम के पास ग्राम मुरकुटा के आम जगह में कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 06 जुआडियानो 1. अरूण कुमार नवरंग उम्र 35 साल 2. राधेलाल डहरिया उम्र 39 साल 3. विजय रात्रे उम्र 24 साल साकिनान मुरकुटा 4. जैकी पटेल उम्र 24 साल साकिन घोठा 5. आनंदकुमार टंडन उम्र 40 साल साकिन चकलाकुंडा साकिन 6. सनत आहिरे उम्र 52 साल साकिन नगपुरा सभी थाना नवगाढ जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 2,490 /- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button