केशकाल: लॉकडाउन का जायजा लेते कलेक्टर व एसपी ने किया फ्लैग मार्च, अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश

कोंडागांव/केशकाल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सप्ताह भर के लिए नगरीय क्षेत्र में घोषित किये गए लॉकडाउन का केशकाल नगर में कितना पालन हो रहा है। इसका निरीक्षण करने कलेक्टर और एसपी केशकाल पहुंचे।
बता दें कि जिले भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिस पर लगाम लगाने जिला प्रशासन द्वारा 25 से 31 जुलाई तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार शाम कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने केशकाल पहुंच नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम दीनदयाल मण्डावी व एसडीओपी अमित पटेल से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए नगर के गली-मोहल्लों के अलावा मुख्य सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार केशकाल पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूमने वालों थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर चलानी करवाई करना शुरू कर दिया है। जिसमें लॉक डाउन व यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे सैकड़ों वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रहीं है।