छत्तीसगढ़

4 फीट की गणेश प्रतिमा ही बैठा सकेंगे-एसडीएम श्री नाग

4 फीट की गणेश प्रतिमा ही बैठा सकेंगे-एसडीएम श्री नाग

3 समितियों ने गणेष नहीं बैठाने पर दी सहमति

नारायणपुर 26 जुलाई 2020 – नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक अलगाव को अपनाना आवष्यक हो गया है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देषानुसार एसडीएम श्री दिनेष कुमार नाग ने आज जिले में गणेष उत्सव समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम श्री नाग ने बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गणेष उत्सव में इस बार चार फीट से ज्यादा बड़ी प्रतिमाएं नहीं बैठायें। इसके साथ ही पूजा, आरती या अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ जमा न हो इसलिए पंडाल भी 15 गुणा 15 फीट के रखे जाए, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। ऐसा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर कोरोना संक्रमण के कारण जहां तक संभव हो, घरों में ही पूजा करें। सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन की अनुमति शर्तों के आधार पर दी जाएगी। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर या हैण्डवाष की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

बैठक में गणेष उत्सव समिति के सदस्यों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान 3 समिति युवा गणेष उत्सव समिति, गणेष उत्सव समिति बसस्टैंड और यूथ पावर गणेष उत्सव समिति नारायणपुर के प्रतिनिधियों ने सहमति देते हुए गणेष नहीं बैठाने का निर्णय लिया। जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया। बैठक में तहसीलदार श्री आषुतोष शर्मा के अलावा गणेष उत्सव समिति के प्रतिनिधी एव सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button