छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना, 2,481 हितग्राहियों ने बेचा -45 हजार 840 किलोग्राम गोबर,

गोधन न्याय योजना,
2,481 हितग्राहियों ने बेचा -45 हजार 840 किलोग्राम गोबर,

रिपोर्ट कान्हा तिवारी –
201 गोठानों की गई खरीदी,
2 रूपए प्रति किलोग्राम की दर हितग्राहियों के खाते में होगा पैसा
ट्रांसफर,जांजगीर-चांपा,26जुलाई 2020/
जिले में गोधन न्याय योजना के तहत हरेली त्योहार 20 से बाद 24 जुलाई तक पांच दिन में 45 हजार 840 किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई। यह खरीदी 2481 हितग्राहियों से 201 गोठानों के माध्यम से की गई।

खरीदे गए गोबर को गोठानों में सुरक्षित रखा गया है, जिसे वर्मी कम्पोस्ट टैंक में डालकर जैविक खाद तैयार की जाएगी।
जिला पंचायत के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिले में 201 गांवों और 15 नगरीय निकाय की गोठानों में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में गोधन न्याय योजना शुरू की गई है। गोधन न्याय योजना के शुभारंभ दिवस के दौरान 13 हजार 771 किलोग्राम की खरीदी 928 पशुपालकों के माध्यम से की गई थी। इस दौरान हितग्राहियों को उनके द्वारा बेचे गए गोबर का हिसाब-किताब रखने के लिए क्रय पत्रक वितरित किए गए। जिसमें गोबर की मात्रा और उहकी कीमत की जानकारी दर्ज की जा रही है।
जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को नियमित रूप से गोठान का निरीक्षण करने, गोबर का क्रय करवाने की व्यवस्था करने, नियमित रूप से गोबर खरीदी की जानकारी भेजने के साथ ही फोटोग्राफस भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण उत्साह पूर्वक पहुंच रहे हैं गोबर बेचने गोठान-

गोठानों में क्रय किए जा रहे गोबर का हिसाब-किताब रखने के लिए क्रय-पत्रक और गोठान में रखे हुए रजिस्टर में मात्रा और राशि अंकित की जा रही है।
गोबर संग्राहक उत्साह पूर्वक गोबर बेचने गोठानों में आ रहे हैं।
24 जुलाई तक जनपद पंचायत अकलतरा की गोठानों में 398 हितग्राहियों ने 12 हजार 1 किलोग्राम गोबर बेचा। इसके बलावा बम्हनीडीह जनपद पंचायत की गौठानों में -218 हितग्राहियों ने -2 हजार 627 किलोग्राम गोबर, बलौदा की जनपद पंचायतों की गोठानों में- 344 पशुपालकों ने 7 हजार किलोग्राम गोबर तो वहीं डभरा जनपद पंचायत के- 284 हितग्राहियों ने- 7 हजार 931 किलोग्राम गोबर, जैजैपुर जनपद पंचायत के- 187 हितग्राहियों ने 3 हजार 406 किलोग्राम गोबर, मालखरौदा जनपद पंचायत के- 419 हितग्राहियों ने- 4 हजार 469 किलोग्राम गोबर, नवागढ़ जनपद पंचायत के 120 हितग्राहियों ने- 3 हजार 261 किलोग्राम गोबर, पामगढ़ जनपद पंचायत के -309 हितग्राहियों ने- 2 हजार 950 किलोग्राम गोबर, जनपद पंचायत सक्ती के- 202 हितग्राहियों ने -2 हजार 195 किलोग्राम गोबर अब तक बेचा है। इसके अलावा 15 नगरीय निकाय क्षेत्र की गोठान में भी पशुपालक गोबर बेच रहे हैं।

15 दिन में भुगतान की ब्यवस्था-

जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीण, पशुपालक आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। वे गोबर को 2 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचकर वे पैसा कमाएंगे। यह पैसा उनके खाते में पहुंचेगा। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होगी। पशुपालकों, ग्रामीणों से क्रय किए गए गोबर का भुगतान उनके बैंक खाते में 15 दिन में किया जाएगा

Related Articles

Back to top button