छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर ने किये 100 मवेशियों की चारा की व्यवस्था

गौठान संचालन का निरीक्षण कर शेड निर्माण व पेयजल व्यवस्था करने दिये निर्देश

दुर्ग! निगम द्वारा निर्मित गौठान का संचालन करने कसारीडीह की कल्याणम महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल आज गौठान पहुचकर संचालन और व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। गौठान में अभी 100 मवेशी रखे गये हैं जिसके लिए तीन माह का चारे की व्यवस्था महापौर बाकलीवाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, संजय कोहले, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, तथा संचालन समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा 20 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन गौठान में एमआईसी की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया साथ ही शहर में गौठान निर्माण का निर्णय लिया गया। पुलगांव में स्थित गौठान को कसारीडीह के कल्याणम महिला स्व सहायता समूह को संचालन के लिए दिया गया। महापौर श्री बाकलीवाल आज गौठान पहुचकर गोधन न्याय योजना और गौठान के संचालन का निरीक्षण किया गया। समिति के सदस्यों ने यहॉ मवेशियों सुरक्षित रखने शेड निर्माण, पेयजल और बिजली की व्यवस्था की मांग किये। महापौर ने तत्काल अग्रवाल समाज के माध्यम से पहले तीन माह का चारा की व्यवस्था की। उन्होनें उपस्थित कार्यपालन अभियंता को निर्देशित कर कहा गौठान में 100 मवेशियों को वर्षा व ठंड से सुरक्षित रखने एवं चारा-भूसा के लिए शेड निर्माण कार्य आदि की व्यवस्था के लिए जल्द से जल्द निविदा जारी कर व्यवस्था करने निर्देश दिये।संचालन समिति ने बताया एक गाय द्वारा एक बछड़ा को जन्म दिया गया है। जिसके लिए समिति के सदस्यों को बधाई दी और उसका बेहतर देख-रेख करने कहा ।

Related Articles

Back to top button