छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन का पालन कराने रिसाली निगम निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

नियमों का उल्लंघन करने वालों से आज भी वसूला साढे 7 हजार से अधिक का जुर्माना

भिलाई। कोरोना वायरस के साइकिल को तोडऩे राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जिले में 29 जुलाई तक लागू  लॉकडाउन के नियमों का नागरिकों से पालन कराने अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने 3 टीम का गठन किया है। गठित टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दिया जा रहा है एवं  जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में पुलिस और निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अबतक 7750 रूपए जुर्माना वसूला जा चुका है।

रिसाली निगम को तीन अलग अलग क्षेत्रों में बाटकर प्रभारी अधिकारियों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। रूआबांधा, रिसाली क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र के लिए राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम और डुंडेरा, पुरैना व जोरातराई क्षेत्र के लिए उपअभियंता अखिलेश गुप्ता को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इन्ही क्षेत्रों में नियमों को ताक पर बिना मास्क के घुमने वाले, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले, बेवजह घुमने वाले, तथा निर्धारित समय के बाद भी फल व सब्जी की गुमटी खोलकर व पसरा लगाकर बिक्री करने वालों से कुल 7750 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस विभाग के साथ मिलकर की कार्यवाही

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती के साथ पेश आने रिसाली निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम रिसाली निगम क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। संयुक्त टीम द्वारा गत 3 दिनों से रिसाली निगम क्षेत्र में दाण्डिक व चालानी कार्यवाही कर नागरिकों व व्यवसायियों को लॉकडाउन के नियम निर्देशो का पालन कराने एक्शन मोड मे आ गयी है।

निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, तहसीलदार उमेश साहू, पी. वी. आर. श्री रमन ने कल आजाद मार्केट एवं कृष्णा टाकिज रोड, रिसाली मार्केट क्षेत्रों में पहुंचकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया एवं गठित टीम के प्रभारी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button