चालान पटाने ट्रेफिक पुलिस को दिया पांच सौ का नकली नोट
भिलाई । खुर्सीपार गेट तिराहे पर आज ट्रेफिक पुलिस की चालानी कार्यवाही के दौरान एक डम्फर चालक पांच सौ के नकली नोट के साथ पकड़ा गया। चालक के द्वारा चालान पटाने दिए गए पांच सौ रुपए के नोट के नकली होने से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया।
आज दोपहर 1 बजे के आसपास खुर्सीपार निवासी एक ट्रांसपोर्टर के चालक डम्फर में स्लैग भरकर निकल रहा था। इसी दौरान फोरलेन के खुर्सीपार गेट तिराहे पर तैनात ट्रेफिक पुलिस की टीम ने डम्फर को रोककर कागजातों की जांच की। इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर चालान काटा गया। चालान की राशि पटाने के लिए डम्फर चालक ने अपने पास रखे पांच सौ रुपए के नोट दिए। इस नोट को जांचा गया तो वह नकली निकल। पूछताछ करने पर डम्फर चालक ने उक्त नोट को अपने मालिक द्वारा दिया जाना बताया। ट्रेफिक पुलिस ने डम्फर चालक से अपने मालिक को फोन करके मौके पर बुलाने को कहा। समाचार लिखे जाने तक ट्रेफिक पुलिस उक्त ट्रांसपोर्टर का इंतजार कर रही थी।