छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
Óतहत और तरन्नुमÓ में आज साकेत की मेजबानी में मेहमान होंगी डॉ अनिता

भिलाई। वर्चुअल संस्था अचीवर्स जंक्शन के गज़़लों के कार्यक्रम ‘तहत और तरन्नुम ‘ में इस सप्ताह प्रख्यात शायरा डॉ अनिता सोनी मेहमान होंगी। 26 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले लाइव शो में दर्शक फेसबुक और यूट्यूब के लिंक से सीधे जुड़ सकेंगे। इस बेहद मकबूल प्रोग्राम की मेजबानी इस्पात नगरी भिलाई में इंजीनियर के प्राध्यापक एवं जाने-माने शायर डॉ. साकेत रंजन प्रवीर करेंगे। मेहमान डॉ सोनी देश की विख्यात शायरा हैं। इनके तीन गज़़ल संग्रह प्रकाशित हैं जिनमें दो हिंदी में एवम् एक उर्दू में हैं। लगभग तीन दशकों से साहित्यिक मंचों से जुड़ी डॉ सोनी ने कई देशों की साहित्यिक यात्राएं की हैं जिनमें अमेरिका, दुबई, कतर, हांगकांग, नेपाल आदि प्रमुख हैं। इन्होंने हिंदी गज़़ल के स्वरूप, संवेदना और शिल्प विषय पर पीएचडी की है।