छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लक्ष्मी नगर मार्केट के गैस चुल्हा दुकान में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट

करीब डेढ लाख का सामान जलकर हुआ खाक

दो घंटा के मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

भिलाई। सुपेला इलाके के लक्ष्मी नगर मार्केट में एक गैस चुल्हा रिपेयरिंग सेंटर में आग लगने के बाद वहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आगजनी की इस घटना के चलते आसपास के रहवासियों में सनसनी फैल गई थी। घटना के चलते तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के नुकसान की संभावना जताई गई है।

आज प्रात: सवा 11 बजे के आसपास लक्ष्मी नगर मटन मार्केट के पास ख्वाजा गरीब नवाज रिपेयरिंग सेंटर में हुई आगजनी के चलते लगभग दो घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा। इस दुकान में गैस चुल्हा का रिपेयरिंग होता है। इसके लिए वहां पर 1 बड़ा तथा 5 छोटे एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे। तेज आग के संपर्क में आने के बाद इस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट होने से लोगों में भगदड मच गई। सूचना पर पहुंची निगम और बीएसपी की फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाने में दो घंटे का वक्त लगा। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि रिपेयरिंग सेंटर के पीछे एक निजी निवास पर टीवी में शार्ट सर्किट से पहले आग लगी। यही आग आगे बढ़कर रिपेयरिंग सेंटर में पहुंची। घटना दिन में होने से समय रहते आग को आसपास में फैलने से रोक लिया गया।

Related Articles

Back to top button