मान्यता पत्र संबंधी दावों का अनुमोदन जिले में अब तक 23 हजार 819 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का वितरण
मान्यता पत्र संबंधी दावों का अनुमोदन
जिले में अब तक 23 हजार 819 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का वितरण
कांकेर – जिला स्तरीय वन अधिकार मान्यता समिति की आज बैठक कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 787 सामुदायिक वन अधिकार दावा और 206 व्यक्तिगत वन अधिकार दावों से संबंधित प्रकरणों को अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वन अधिकार समिति के सदस्य हेमंत धु्रव, श्री नरोत्तम पडोटी एवं श्रीमती श्यामा पट्टावी और वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पी.एम., मनीष कश्यप तथा आर.सी. मेश्राम एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि कांकेर जिले में अब तक 989 सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में वन अधिकार मान्यता पत्रों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा 16 जून 2020 से लेकर अब तक 4 हजार 508 सामुदायिक वन अधिकार दावों को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है एवं वन अधिकार मान्यता पत्र बनाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार कांकेर जिले में अब तक 23 हजार 819 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है तथा 16 जून से लेकर अब तक 788 नवीन दावों का जिला स्तरीय समितियों द्वारा अनुमोदन किया गया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा 8 हजार 788 व्यक्तिगत वन अधिकार निरस्त दावों का पुनर्विचार किया गया एवं समक्ष में सुनवाई उपरांत 2250 दावों का अनुमोदन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया गया है।