छत्तीसगढ़
मेड़पार बाजार पुराना ग्राम पंचायत भवन में रखी 120 गाय में से लगभग 50 की मृत्यु हो गई है

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
मेड़पार बाजार पुराना ग्राम पंचायत भवन में रखी 120 गाय में से लगभग 50 की मृत्यु हो गई है
तखतपुर विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़पार बाजार मैं गौठान नहीं होने के कारण वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते ग्राम पंचायत के पुराने जर्जर भवन के ग्राउंड को गौठान बनाया गया था जिसमें लगभग 120 गाय रखी हुई थी
जिसमें 50 गए अचानक मृत्यु हो गई है ग्राम पंचायत के ग्रामीण विनोद धृतलहरे ने बताया कि उसके तीन मवेशियों को कल यहीं पर रखा गया था उनकी भी मृत्यु हो गई है सरपंच ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है सुबह-सुबह यह जानकारी आने से सभी अधिकारी मौके के लिए रवाना हो रहे हैं