छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विभिन्न ग्यारह जगहों के पत्थरों में किया गया संपत्ति विरुपण की कार्यवाही

दुर्ग! जिला निर्वाचन के आदेशानुसार एवं आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर गुरूवार को भी नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न 11 स्थानों पर भूमिपूजन एवं लोकार्पण के पत्थरों को ढंक कर संपत्ति विरुपण की कार्यवाही की गई। इसके अलावा पोटियाकला वार्ड 54 में दिवार से नारा मिटाया गया तथा विभिन्न जगहों से 170 नगर बैनर पोस्टर को हटाया गया।

नगर पालिक निगम दुर्ग के अतिक्रमण दस्ता कर्मचारियों ने वार्ड क्रं0 29 में पुराना बस स्टैण्ड, पचरीपारा, लाल बहादुर शास्त्री चौक, महिला समृद्धि बाजार में लगे भूमिपूजन व लोकार्पण पत्थरों को पेपर चस्पा का ढंका गया। इसी प्रकार वार्ड 13 मोहन नगर रेल्वे फाटक के पास, वार्ड 44 गुरुघासीदास वार्ड, पोटियाकला वार्ड 54 में सामुदायिक भवन, सत्संग भवन, दुर्गा मंच, तथा सुराना कालेज वार्ड 40 में सांई प्रवेशद्वार में लगे पत्थरों को ढंक कर संपत्ति विरुपण की कार्यवाही किया गया। इसके अलावा महाराज चैक, बोरसी चैक, मिनाक्षी नगर वार्ड 53 चैक, बारेसी वार्ड 52, उरला आईएचएसडीपी आवास वार्ड 58 से कुल 170 बैनर पोस्टर निकाले गये।

Related Articles

Back to top button