छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम ने दो स्थानों पर शिविर लगाकर व्यापारियों का कराया कोरोना जांच

भिलाई। हारेगा कोरोना, जीतेगा भिलाई। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए निगम प्रशासन ने भीड़ वाले इलाके जैसे बाजार मार्केट, सब्जी मंडी, फल मंडी में शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जोन-1 नेहरू नगर और जोन-4 वीर शिवाजी नगर खुर्सीपार में स्वास्थ्य शिविर लगाई गई। जहां जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 110 व्यापारियों का स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना जांच किया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के आदेशानुसार निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जोन आयुक्तों को अपने क्षेत्र के मार्केट में शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों का कोरोना की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिकता के साथ ज्यादा संपर्क वाले व्यापारियों को चिहिन्त करने कहा है। आयुक्त के निर्देश के मुताबिक जोन-1 के आयुक्त सुनील अग्रहरि ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आकाश गंगा सुपेला सब्जी मंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाई। जहां जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजदूर, थोक और फुटकर सब्जी व्यापारी सहित कुल 80 लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया। इसी प्रकार जोन-4 मछली मार्केट खुर्सीपार में 30 व्यापारियों की कोरोना जांच की गई।

Related Articles

Back to top button