राजनीति का सहारा लेकर वादों से मुकरने का प्रयास कर रहे हैं सीएम बघेल-वरुण

राजनीति का सहारा लेकर वादों से मुकरने का प्रयास कर रहे हैं सीएम बघेल!
राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय जी ने मुख्यमंत्री भूपेश जी को राखी भेज कर प्रदेश की समस्त बहनों को उपहार स्वरुप अपने ही किए वादों को अमल करने की बात कही,भाई बहन के पवित्र पर्व पर भाई अपनी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं तथा बहनों को वचन देते हैं जो वो मांगेंगी उन्हें दिया जाएगा,ऐसे में सरोज पांडेय जी ने समस्त बहनों की ओर से शराब बंदी की मांग की है,जिसे सीएम बघेल जी ने बड़ी चालाकी से राजनीति का सहारा लेते हुए पीएम मोदी जी के वादों के तरफ मोड़ दिया, मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा सरोज पांडेय जी भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव हैं इसलिए बघेल जी ने ऐसी बात कही,किंतु यह सिर्फ उनकी एक बहन सरोज जी की मांग नहीं है यह मांग प्रदेश की समस्त बहनों की है,मुख्यमंत्री भाली भांति जानते हैं ऐसे राजनीतिक तर्क देकर वो अपने ही वादों को नकारने में सफल हो सकते हैं,किंतु जब प्रदेश की बहनों ने उन पर विश्वास कर सत्ता की चाबी उन्हें सौंपी है तो बहन होने के नाते वे सत्ता सुख को वापिस ले भी सकती हैं,रही बात मोदी जी की तो मुख्यमंत्री बघेल जी केसे भुल सकते हैं,पीएम मोदी जी ही ऐसे भाई हैं जिन्होंने चूल्हे के धुंए से पीड़ित हो रही बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर अपना वादा निभाया,जनधन खातों में पैसे भेज के अपनी बहनों की आर्थिक मदद की,वो यह कैसे भुल सकते हैं कि देश में तीन तलाक जैसे श्रापित कष्ट से जूझ रही मुस्लिम बहनों को संसद में बिल पारित कर इस पीड़ा से मुक्त किया,मोदी जी ने ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कारगर मुद्दे को देश में जागरूकता के रूप में संचार किया,आज एक कन्या के जन्म के साथ सुकन्या समृद्धि योजना को लाकर बेटी और बहनों को उपहार दिया,ऐसे कई योजना मोदी जी ने देश के बहनों को उपहार स्वरुप दी है,किंतु सीएम बघेल जी जिनकी सरकार की आधार शिला ही बहनों के आशीर्वाद से है वो ही अपने वादों को भुल गए हैं,आज युवाओं में सिर्फ बेरोजगार लड़के ही नहीं हैं बल्कि वो युवा बहने भी हैं जो बेरोजगारी भत्ते की उम्मीद लगाए बैठी हैं,जिन्होंने सीएम बघेल जी पर विश्वास किया,किंतु बघेल जी सत्ता पाते ही सब भुल गए हैं लगता है,आज राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय जी ने भाई बहन के इस पवित्र पर्व पर समस्त बहनों की तरफ से शराब बंदी की मांग की
उसे बघेल जी को राजनीति न करते हुए अपने ही किए वादों को पूर्ण कर इस त्यौहार पर प्रदेश को बहनों को उपहार स्वरुप शराब बंदी की घोषणा करनी चाहिए! – वरुण जोशी