छत्तीसगढ़

Forest: गर्डलिंग करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर की जायेगी सख्त कार्यवाही

कोण्डागांव/केशकाल। कार्यालय वनमंडलाधिकारी केशकाल, वनमण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार केशकाल वनमण्डल अंतर्गत देखा गया है कि वन क्षेत्रो में ग्रामीणों द्वारा हरे भरे वृक्षों को सुखाकर वनांे पर अतिक्रमण करने के लिए गर्डलिंग पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है।  ज्ञात हो कि गर्डलिंग पद्धति के अंतर्गत पेड़ों के तनो को कुछ मात्रा में काट कर छोड़ दिया जाता है जिससे कि वृक्ष कुछ समय पश्चात स्वयं ही सुख कर प्राकृतिक रूप से मृत प्राय हो जाते है। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उस वृक्ष को काट कर हटा दिया जाता है। केशकाल वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा इस पद्धति का प्रयोग वनभूमियों में अतिक्रमण करने हेतु प्रयोग किया जा रहा है। विगत दिनों क्षेत्र के अवलोकन में पाया गया की अतिक्रमण हेतु 1419 नग वृक्षों की गर्डलिंग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए केशकाल वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने वनों में गर्डलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसके अंतर्गत अब 1419 नग वृक्षों में की गई गर्डलिंग के विरूद्ध 34 पी.ओ.आर. जारी कर कुल 40 अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा केशकाल वनमण्डलाधिकारी ने वनमण्डल केशकाल के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीणों, किसानों एवं आम जनता से अपील की है कि वह वनों के संरक्षण एवं वृक्षों को गर्डलिंग से बचाने में प्रशासन का साथ देे एवं वृक्षों की गर्डलिंग, वृक्षों की कटाई ना करें।

http://sabkasandesh.com/archives/68176

http://sabkasandesh.com/archives/67838

http://sabkasandesh.com/archives/68179

http://sabkasandesh.com/archives/68182

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button