मनरेगाा कार्य सूचना पटल में कार्यस्थल में कार्य की तिथि, व्यय राशि के साथ कार्य की होगी संपूर्ण जानकारी
24 jul, 2020/सबका संदेस।
कोण्डागांव। कार्यालय जिला पंचायत (मनरेगा) के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में समस्त मनरेगा अंतर्गत किये जाने कार्यो में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से केंन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह एवं छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अब जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में मनरेगा के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी नागरिको तक पंहुचाने के लिए कार्यस्थल पर ही सूचना पटल का निर्माण किया जायेगा। इस संदर्भ में जिला पंचायत सीईओ डी.एन.कश्यप ने बताया की नागरिक सूचना पटलो में जनमानस को कार्य की सम्पूर्ण जानकारी देने हेतु दो प्रकार के पटलो का निर्माण किया जायेगा जिसमें सामुदायिक निर्माण कार्य एवं हितग्राही मूलक कार्यो हेतु सूचना पटलो की अलग-अलग माप निर्धारित की गई है। इन सूचना पटलो में मनरेगा एवं शासन की प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड एवं जिले के नाम सहित कार्यस्थल से जुड़ी जानकारियां जैसे कार्य की माप, अभिसरण, निर्माण कार्य का नाम, यूनिक कोड, स्वीकृत राशि, कार्य तिथि, व्यय राशि, मानव दिवसो की संख्या, दैनिक मजदूरी दर, निर्माण एजेंसीं का नाम, जिला एवं राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर, लोकपाल, तकनीकी सहायक या उपअभियंता, सामाजिक अंकेक्षण ईकाई के प्रतिनिधी का नाम तथा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी का नाम एवं मोबाईल नम्बर भी सूचना पटल में दोनो ओर अंकित किये जायेंगे। विभाग द्वारा नागरिक सूचना पटल के आकार, आयाम, लागत, रंग, निर्माण सामाग्री एवं निर्माण की लागत सामुदायिक निर्माण कार्य एवं हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो के लिए अलग-अलग तय की गई है। इस संबध में सभी संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है।