देश दुनिया

पंजाब: साथ जीने-मरने की खाई थी कसमें, प्रेमी ने प्रेमिका को दिया जहर और खुद नहीं खाया | punjab – News in Hindi

पंजाब: साथ जीने-मरने की खाई थी कसमें, प्रेमी ने प्रेमिका को दिया जहर और खुद नहीं खाया

लड़के ने लड़की को दी सल्फास की गोलियां

पंजाब (Punjab) के माछीवाड़ा के पास गांव सैसोंवाल खुर्द में प्रेमी जोड़े ने शादी के लिए परिवार के लोगों के राजी न होने पर साथ मरने का वादा किया था बाद में लड़के ने दिया लड़की को जहर.

चंडीगढ़. प्रेमी युगल अपना प्यार माको पाने के लिए कसमें तो बहुत खाते हैं लेकिन इसमें से बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो उनको पूरा भी करते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो मौक़ा मिलते ही पीठ देखा देते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के माछीवाड़ा में सामने आया है. माछीवाड़ा के पास गांव सैसोंवाल खुर्द में प्रेमी जोड़े ने शादी के लिए परिवार के लोगों के राजी न होने पर साथ मरने का वादा किया था. युवक जगदीप सिंह ने सुखविंदर कौर (20) को जहर दे दिया, जबकि खुद जहर नहीं खाया. जहर देने से लड़की की मौत हो गई ये आरोप सुखविंदर की मां ने लगाया है.

ये था पूरा मामला
लड़का और लड़की एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. उनके इस प्यार को देख घरवालों ने उन लोगों की सगाई भी करवा दी और उसके बाद जगदीप ने सुखविंदर को जहर दे दिया. लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत की है जगदीप सिंह मेरी बेटी से शादी करना चाहता था इसलिए हमने उसकी सगाई भी कर दी थी.

21 अप्रैल को जगदीप अपनी मां सरबजीत के साथ घर आया और अपशब्द कहने लगा. उसने बताया कि दोपहर को सुखविंदर उल्टियां करने लगी, जगदीप ने उसे सल्फास की गोलियां दीं. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ किया केस दर्ज
लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने जगदीप सिंह और सरबजीत कौर के खिलाफ धारा 306 और 34 तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने केवल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि आत्महत्या के मजबूर करने के लिए परिवार के और भी सदस्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार का फैसला, बरनाला और पट्टी जेल को बनाया क्‍वारेंटाइन सेंटर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 10:17 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button