Uncategorized

आज भारत रक्षा मंच जम्मू कश्मीर इकाई द्वारा शहीद चंद्र शेखर आज़ाद जी की115वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन

:
: आज भारत रक्षा मंच जम्मू कश्मीर इकाई द्वारा शहीद चंद्र शेखर आज़ाद जी की115वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन डोगरा शौर्य स्तंभ अम्फला में प्रणब गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्बलित करने के उपरांत पुष्पांजलि अर्पित की। इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रोहित बजरंगी ने युवाओं से आह्वान किया कि युवाओं को आज़ादी के वीर सपूतों की जीवनी को कभी नही भूलना चाहिए और उनकी देश के प्रति समर्पण त्याग अतुलनीय था जिसको आज की युवा पीढ़ी को स्मरण करना चाहिए कि कैसे इन लोगो ने भारत को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों का बलिदान हंसते हुए दिया, इस मौके पर राजिंदर मल्होत्रा, सतपाल हिन्दू , मोहिन्दरपाल गुप्ता,रंजना गंडोत्रा, रोमेश चंद्र बाली दीपक शर्मा,पवन कुंडल, देवेंद्र चौधरी,रिक्की त्र्यठिया उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button