छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

5 मार्च को दिन दहाड़े हुई 9 लाख की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली, तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, तथा अन्य अपराधों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है !

और कई लूट के मामले में है इनका हाथ

नगद 2 लाख 20 हजार सहित वारदात में उपयुक्त पिस्टल,कटटा, वाहन जब्त

मामला सुलझाने वालों को पुलिस देगी दो लाख रूपये ईनाम

भिलाई। पिछले 9 दिन पहले सुपेला मजार के पास हवाई फायर कर एक सेल्समेन से 9 लाख रूपये लूट के मामले का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगद लाखों रूपये दो पिस्टल एवं देशी कटटा 8 जिंदा कारतूस, गाडी को जब्त कर लिया है। इसके अलावा इस मामले के खुलासा करने वालों के हौसला अफजाई के लिए आई जी ने दो लाख रूपये ईनाम देने की भी घोषणा की है। इस मामलें में पकड़े गये आरोपिायें में दक्षिण गंगोत्री के एक बैण्ड बाजा वाले बंसोर फैमिली भी शामिल है।  पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में आईजी हिमांशु गुप्ता सहित डीआईजी रतनलाल डांगी व एसपी प्रखर पाण्डेय ने आज एक पत्रकारवार्ता में इस लूट के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 5 मार्च को कृष्णा कमर्शियल कंपनी के केशियर आशीष वर्मा अपने एक साथी के साथ एक बैग में रखकर 9 लाख रूपये लेकर सुपेला एक बैंक में जमा करने जा रहे थे, इस दौरान वे जैसे ही सुपेला मजार के सामने पहुंचे थे वैसे ही आरोपियों ने पहले आशीष के बाईक को लात मारकर गिरा दिया उसके बाद दो हवाई फायर कर एक जमीन में फायर कर इनके पास रखे हुए 9 लाख रूपये भरे बेग को लूट कर फरार हो गये थे, जिसमें केवल बाईक होने की जमीन टायर के निशान एवं एक कारतूस का खोखा बरमद हुआ था लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच जब शुरू की और अलग अलग स्थानों का सीसीटीव्ही फुटेज जांच करने पर लाल रंग की पल्सर होने एवं वेंकेटेशवर टॉकीज होते हुए गदा चौक पहुंचने एवं बाईक को वहां छोडक़र फरार जो जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने पूराने लूट के मामलों को भी खंगाल कर उस आधार पर भी जांच शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर जिस बाइक से लुटेरे पहुंचे उसकी जानकारी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मिली।  इस दरमियान जांच के मध्य पुलिस को भिलाई के दो लोगो की जानकारी मिली पुलिस ने दोनों  को हिरासत में लेकर  पूछताछ की और थोड़ी बहुत कड़ाई करने पर उन लोगो ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस के सामने रख दी, पुलिस ने देवी प्रसाद बंसेार और मनीष बंसोर के पास से एक मोटरसाइकल, एक पिस्टल चार जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा, पांच जिन्दा कारतूस और लुटी गई रकम में से 2 लाख 20 हज़ार बरामद किये, वही दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश से भी एक आरोपी संजय उफऱ् महेश वर्मा  को गिरफ्तार किया गया है,  इन आरोपियों ने कुछ और भी साथियों के नाम बताएं है जिनकी तलाश की जा रही है उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार संजय ने कई राज खोले है, जिसमे रायपुर के साथ साथ कई अन्य जगहों पर लुट की वारदात को अंजाम दिया गया है !

इन दोनों ने यूपी के महेश वर्मा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने महेश को भी यूपी से गिरफ्तार किया। उक्त सभी आरोपी पूर्व में कोहका भिलाई में हुई लूट व एक अन्य वारदात में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button