छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिन्द सेना ने मनाया आजाद एवं तिलक की जयंती

वीर सेनानियों के पथ पर चलने का लिया संकल्प

भिलाई। देशहित में समर्पित राष्ट्रीय हिन्द सेना समाजसेवी संगठन ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालगंगाधर तिलक की जंयती देवबलौदा में हर्षोल्लास से मनाया। सर्व प्रथम पार्षद संतोष महानंद एवं पार्षद राकेश वर्मा  ने वीर सेनानीयों के तैल्य चित्रों पर माल्यार्पण कर समस्त हिन्द सैनिकों  द्वारा अनुसरण करते हुए वीर सेनानीयों के दिखाएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया ! हिन्द सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि  संतोष महानंद ने वीर सेनानीयों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ( 23 जुलाई 1906 – 27 फरवरी 1931 ) ऐतिहासिक दृष्टि से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे ! वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारीयों के साथियों में से थे। चंद्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गाँव अब चंद्रशेखर आजाद नगर  वर्तमान में अलीराजपुर जिला में 23 जुलाई सन् 1906 को हुआ था। छत्तीसगढ़ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वर्मा भी अपनी संबोधन में कहा कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जिनका वास्तविक नाम केशव गंगाधर तिलक था उनका जन्म 23 जुलाई 1857 – 01 अगस्त 1920 था एक भारतीय राष्ट्रीयवादी , शिक्षक , समाज सुधारक , वकिल और एक स्वतंत्रता सेनानी थे  !

ये भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता हुए।  लोकमान्य तिलक ब्रिटिश राज के दौरान स्वराज के सबसे पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक थे , तथा भारतीय अंत: करण में एक प्रबल आमूल परिवर्तनवादी थे। उनका मराठी भाषा में दिया गया नारा ,, स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा ,, बहुत ही प्रसिद्ध हुआ । उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई नेताओं से एक करीबी संधि बनाई , जिनमें बिपिन चंद्र पाल , लाला लाजपत राय , अरविंद घोष और वी. ओ. चिदम्बरम पिल्लै शामिल थे।

आभार व्यक्त प्रदेश महामंत्री  नरेश भोयर ने की। जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविन्द यादव  प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष , संगीत शोरी  प्रदेश महामंत्री , नरेश भोयर प्रदेश महामंत्री ,  चंद्रभान सोनवानी  प्रदेश मंत्री , जी.जगन्थ  दुर्ग जिला महामंत्री , इन्द्रजीत यादव  दुर्ग जिला महामंत्री ,  रविन्द्र हरपाल  अहिवारा विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष , जनकी वल्लभ पाल अहिवारा विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष , संतोष राव  चरोदा भिलाई ब्लॉक अध्यक्ष ,  रूपेन्द्र भारती ,  करण सोनवानी ,  महेंद्र तांडी  , आशीष निर्मलकर , राजेश साहू  ,  राजेश बघेल  सहित  हिन्द सेना के समस्त कार्यकर्ता  देवबलौदा चरोदा भिलाई उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button