छत्तीसगढ़

ट्रेलर को जबरन रोककर मारपीट एवं ₹5000 लेकर फरार

ट्रेलर को जबरन रोककर मारपीट एवं ₹5000 लेकर फरार
अजय शर्मा की रिपोर्ट
बलौदा राम नारायण यादव थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि ओम साईं कोल वाशरी बिलासपुर से कोयला खाली का ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 ए v जीरो 128 को चलाते हुए वापस कोरबा जा रहा था की ग्राम थडगा बहरा का किसान बंजारे एवं हिंद कोल वाशरी के बीच टर्निंग के पास ट्रेलर को जबरन रोककर हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी के पीछे जेब में रखे ₹5000 जिसमें पांच 500 के 10 नोट थे को छीन कर लूट कर भाग गया की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 184/2020धारा341/394 भादवि कायम कर विवेचना की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह उप पुलिस अधीक्षक दिनेश्वरी नंद के निर्देशन में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक विनोद मंडावी के द्वारा टीम बनाकर लगातार आरोपी पतासाजी हेतु प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिलने पर कि आरोपी जो फरार था अभी अभी घर आया है सूचना के आधार पर आरोपी के घर दबिश देने पर आरोपी पुलिस को देखकर खेत के रास्ते भागने लगा जिसे भवानी पेट्रोल पंप थड़गा बहरा खेत के पास से घेराबंदी कर पकड़ा जो आरोपी किशन बंजारे से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन में घटना दिनांक को घटना घटित करना स्वीकार करते हुए लेना लेना लूटे गए रकम ₹5000 को बरामद कर आया है आरोपी किशन बंजारे पिता दशरथ बंजारे उम्र 30 साल जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी अकलतरा पेश किया गया जिसे यूपीसीएल रिमांड पर जेल भेजा गया है संपूर्ण विवेचना करवा ही में निरीक्षक विनोद मंडावी थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक तारिक हरीश चौकी प्रभारी पंटोरा रमेश कुमार साहू प्रधान आरक्षक अरुण सिंह मोहन मुरली राठौर गौरी शंकर कौशिक सुधीर साहू सुनील रमन जितेश यादव हेमंत राठौड़ महिला आरक्षक सीमा भारती का सराहनीय योगदान रहा है

Related Articles

Back to top button