जिले में कोरोना कहर के बीच रिसाली निगम हुई सख्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/risali-nigam-ki-karyawahi.jpg)
उडऩदस्ता टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
भिलाई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरय के जिले में बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमित बीमारी के रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन की गाइड लाइन का अवहेलना किये जाने पर रिसाली निगम के उडऩदस्ता टीम द्वारा गत तीन दिनों से निगम क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। आज भी उडऩदस्ता टीम द्वारा चौक-चैाराहों, सार्वजनिक जगहों, व्यवसायिक स्थलों पर दुकानदारों, ग्राहकों एवं राहगीरों से बिना मास्क के घुमने, शारीरिक दूरी का पालन न करने एवं अतिरिक्त सवारी पाये जाने पर दाण्डिक शुल्क वसूल की गई। कोविड 19 के कहर के बीच जिलें में अबतक का सात दिवसीय सख्त लाकडाउन लागू होने के पूर्व संध्या पर निगम के टीम द्वारा आज रिसाली बस्ती, टंकी मरोदा एवं स्टेशन मरोदा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 2500रू. का जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा भी आज स्टेशन मरोदा क्षेत्र में नियम निर्देशो का उल्लंघन करने पर ए. एस. आई. सुरेन्द्र राजपूत के अगुवाई में 2100रू. का चालान काटा गया व सख्त समझाईश राहगीरों को दी गई। इसके पूर्व निगम के उडऩदस्ता टीम द्वारा कल मंगलवार को डी. पी. एस. स्कूल मार्ग के दोनो तरफ फुटकर व्यवसायियों द्वारा शासन के दिशा निर्देश का उल्लंघन करते पाये जाने पर 1700रू. का जुर्माना वसूल कर सख्त समझाईश दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि जिले में कोरोना वायरस के फैलाव के तहत कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे सात दिन का सख्त लॉकडाउन दुर्ग कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर आज मध्यरात्री से लागू हो गया जंहा पर लॉकडाउन के नियमो का पालन नही करने वालो पर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो के तहत जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी तथा अपील व समझाईश दिये जाने के बावजूद भी पुन: उल्लंघन करते पाये जाने पर महामारी अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी जंहा पर 6 महीने की सजा का प्रावधान है। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने रिसाली निगम क्षेत्र के व्यवसायियों, रहवासियों से अपील किया है कि जिले में लागू लॉकडाउन के नियम निर्देशो का पालन करें तथा पुलिस प्रशासन एवं निगम टीम द्वारा की जारही दाण्डिक व कानूनी कार्यवाही से बचें। आज की गई कार्यवाही में रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, रमेशर निषाद, पुलिस प्रशासन से ए. एस. आई. सुरेन्द्र राजपूत, हेमू साहू, करण तिवारी, सूरज पांडे, आनंद तिवारी उपस्थित थे।