Uncategorized

Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

Persona Non Grata in Hindi

Persona Non Grata in Hindi: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है। भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी को “पर्सोना नॉन ग्रेटा” (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर देश छोड़ने को कहा है। वही इसके जवाब में, पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी को देश छोड़ने को कह दिया है।

Read More: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस भारतीय अधिकारी पर अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों से हटकर गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

पाकिस्तान ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट में लिखा: “इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है… उसे 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है।” इस फैसले की जानकारी देने के लिए भारतीय प्रभारी डी’एफेयर को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था।

क्या होता है “पर्सोना नॉन ग्राटा”?

दरअसल “पर्सोना नॉन ग्राटा” एक लैटिन शब्द है, जिसका मतलब होता है “अवांछित व्यक्ति”, यानी ऐसा शख्स जिसे कोई देश अपने यहां नहीं रखना चाहता।

कूटनीतिक भाषाण में इसका मतलब होता है कि किसी देश ने किसी विदेशी राजनयिक (जैसे दूतावास का कर्मचारी) को अपने देश में रहने या काम करने की अनुमति खत्म कर दी है। गौरतलब है कि, 1961 में हुए वियना समझौते के तहत देशों को यह अधिकार मिला कि वे किसी भी विदेशी राजनयिक को बिना कोई कारण बताए “पर्सोना नॉन ग्राटा” घोषित कर सकते हैं।

कब होता है “पर्सोना नॉन ग्राटा” का इस्तेमाल?

“पर्सोना नॉन ग्राटा” का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी राजनयिक पर जासूसी जैसे गंभीर आरोप लगते हैं। इसके अलावा जब किसी देश को लगता है कि वह व्यक्ति उसकी सुरक्षा या नीति के लिए खतरा है या फिर सिर्फ विरोध जताने के लिए, जैसे राजनीतिक संदेश देने के लिए भी इसका उपयोग कूटनीतिक मामलों में किया जाता है।

इस तरह जिस व्यक्ति को यह दर्जा दिया गया है उसे देश छोड़ना होता है, या उसका कामकाज तुरंत रोक दिया जाता है। आदेश की अवहेलना करते हुए अगर वह नहीं जाता, तो उसे उस देश में राजनयिक मान्यता नहीं दी जाती।

Read Also: Apollo Micro Systems Share Price: गिरते बाजार के बीच अपोलो माइक्रो के शेयर में तेजी, एक्सपर्ट ने दी ‘Hold’ की सलाह

2016 में भारत ने एक पाकिस्तानी राजनयिक को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था। इसी तरह 2009 में वेनेजुएला और इज़राइल ने एक-दूसरे के राजनयिकों को गाजा हमले के बाद निकाल दिया था। ब्रैड पिट को भी उनकी एक फिल्म के कारण चीन में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था। अमूमन इसका इस्तेमाल अक्सर देशों के बीच तनाव या विरोध जताने के लिए किया जाता है।

Related Articles

Back to top button