छत्तीसगढ़

गुरु बाबा ने पुजा कराने के बहाने किया नाबालिक लड़की का बलत्कार

गुरु बाबा ने पुजा करने के बहाने घर वालों को बाहर कर किया बलात्कार 

अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

पामगढ़ ग्राम सिमरिया कि प्रार्थी खाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की सब परिवार घर में थे तभी इनका गुरु बाबा राघवेंद्र उर्फ सोनू गोस्वामी सकिन तुलसी नगर कोरबा का आया जिसे घरवालों के द्वारा व्यवहार कर सभी घर में थे कि गुरु बाबा राघवेंद्र उर्फ सोनू गोस्वामी के द्वारा पूजा पाठ करना है कह कर अगरबत्ती मांगा और सभी को बाहर जाने बोलकर प्रार्थी या की नाबालिक लड़की को कमरा अंदर पूजा पाठ करने लगा कुछ देर बाद आरोपी गुरु बाबा राघवेंद्र उर्फ सोनू गोस्वामी कमरा से निकल कर चला गया प्रार्थी या की नाबालिक लड़की भी रोते-रोते कमरा से बाहर आई और बताइए कि गुरु बाबा राघवेंद्र उर्फ सोनू गोस्वामी के द्वारा जबरन बलात्कार किया गया कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्टर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक जांगिड़ मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी की अपराध की विवेचना के दौरान आरोपी राघवेंद्र गोस्वामी सीता अशोक गोस्वामी उम्र 21 साल सकिन तुलसी नगर कोरबा चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना कबूल किया जो प्रकरण सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक आर एल टोंदे थाना प्रभारी पामगढ़ बीएस लकड़ा एचएन ताम्रकार राजकुमार चंद्रा और राजा रत्रे थाना स्टाफ सराहनीय योगदान रहा है

Related Articles

Back to top button