बाजार में रंग, गुलाल के साथ चौक चौरोह में नगाड़े बिकने के लिए आ गए
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ तखपुर- होलिका दहन 20 मार्च को है। पर्व के करीब आते ही इसका उत्साह छलकने लगे हैं। बाजार में रंग, गुलाल के साथ चौक चौरोह में नगाड़े बिकने के लिए आ गए हैं।
इस बार नगाड़े के दाम में बढ़ती महंगाई का असर दिखने लगा है। नगाड़ा एक से दो हजार और पांच सौ रुपए तक जोड़ी में बिक रहा है। तखतपुर नटखट डेयरी के पास नगाड़ा बेचने पहुंचे संतोष बनगार ने बताया कि इस साल नगाड़े की कीमत में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। छोटे आकार वाले नगाड़े पांच सौ रुपए तथा बडे आकार वाले नगाड़े दो हजार रुपए जोड़ी में बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों में होने वाली फाग स्पर्धा में इन्हीं नगाड़े का उपयोग होता है। आज से कई साल पहले नगाड़े की अच्छी बिक्री हो जाती थी। आजकल कई लोग डीजे व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र से पर्व मनाते हैं। एक अन्य विक्रेता राजेंद्र शिवहरे ने बताया कि बाजार में बधाों के लिए प्लास्टिक के नगाड़े आने से बिक्री प्रभावित हुई है। हालांकि अधिकांश लोग चमड़े के बने नगाड़ा ही खरीदना पसंद करते हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117