गुजरात: एक दिन में COVID-19 के 362 मामले, 24 मौतें, कुल संक्रमण का आंकड़ा हुआ 8,904 । Gujarat 362 cases of COVID-19 in one day 24 deaths total infection figure rises to 8904 | nation – News in Hindi


गुजरात में कोरोना के 3246 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं (सांकेतिक फोटो)
राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के और 466 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी (Discharged) है. इसी के साथ राज्य में इस महामारी (Pandemic) के 3246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के और 466 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दी गयी है. इसी के साथ राज्य में इस महामारी (Pandemic) के 3246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
भारत में महाराष्ट्र के बाद गुजरात में ही कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद गुजरात ही भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है. हालांकि आंकड़ों की मानें तो तमिलनाडु इससे ज्यादा पीछे नहीं है.गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद, सूरत और गांधीनगर शहर कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हैं. इस परिस्थिति से निपटने के लिए वहां पर लगातार नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं.
अहमदाबाद में स्टाफ की 100% स्क्रीनिंग के बाद होगी होम डिलिवरी, सिर्फ डिजिटल पेमेंट होगा
हाल ही में ऐसे एक प्रयास के तहत अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Amdavad Municipal Corporation) ने कोरोना वायरस के चलते को देखते हुए 15 मई के बाद की रणनीति बनाई, जिसमें घरों में सब्जी, किराना की चीजें पहुंचाने के लिए डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल की बात कही गई. यानि कॉरपोरेशन ने डी मार्ट, ओसिया हाइपरमार्केट, बिग बास्केट, बिग बाजार, जोमैटो, स्विगी जैसी होम डिलीवरी सर्विसेज से कोई सामान मंगाने पर इनके स्टाफ की 100% स्क्रीनिंग के बाद ही होम डिलीवरी की अनुमति देने की बात कही. वहीं उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी पर भी रोक लगा दी थी और कहा था कि होम डिलीवरी के लिए केवल डिजिटल पेमेंट ही स्वीकार की जाए.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने लोकल सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए भारतवासियों से की ये अपील!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 9:39 PM IST