Uncategorized

चाय चौपाल तो सिर्फ चुनावी मुद्दा है, मरवाही की बड़ी से बड़ी जनसमस्याएँ तो बिना आवेदन के ही सभी के सामने है – आयुष मिश्रा

रविशंकर कैवर्त
जिला — गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़

चाय चौपाल तो सिर्फ चुनावी मुद्दा है, मरवाही की बड़ी से बड़ी जनसमस्याएँ तो बिना आवेदन के ही सभी के सामने है – आयुष मिश्रा

 

मरवाही — भाजपा उत्तर मरवाही मंडल महामन्त्री एवं जनपद सदस्य आयुष मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के नेताओं, मंत्रियों और जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यानाकर्षण मरवाही के विकट जनसमस्याओं की ओर कराते हुए कहा कि – कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा चाय चौपाल तो सिर्फ चुनावी मुद्दा है, जो मरवाही का उपचुनाव जीतने के लिए तरह तरह का दिखावा कांग्रेस के नेता कर रहे हैं और रही बात जनसमस्याओं की तो, वो बिना आवेदनों के ही पाँव फैलाए खड़ी है, जो सबके सामने है,
मरवाही हॉस्पिटल में महतारी एक्सप्रेस खराब पड़ी है, वाहन की संख्या भी कम है, गरीब और वनांचल क्षेत्र में अगर किसी गरीब गर्भवती महिला का डिलीवरी होना है, तो किसी गरीब को हॉस्पिटल लाने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है, कैसे दूर होगी ये समस्याएँ …?

पूरे क्षेत्र के लिए एक ही आपातकालीन गाड़ी डायल 108 है, जिसको पूरे जिले भर घूमना पड़ता है लाखों की आबादी है और खेल चल रहा है, सिर्फ चुनाव चुनाव,,,,

क्या नेताओं , मंत्रियों, अधिकारियों में थोड़ी सी भी संवेदनशीलता नहीं है,

चाय की चौपाल में क्या हमारे मरवाही हॉस्पिटल के बारे में चर्चा नही होती…या मंत्रीगण आकर नही पूछते कि हॉस्पिटल में सबकुछ ठीक है भी कि नही या फिर किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं हैं ??

लगभग सभी ग्रामपंचायत में हमने बाहरी लोगों को घुसने दिया तो क्या कुछ महीनों पहले ग्रामपंचायत में जो लॉक डाउन किया गया, तो क्या वो किसी काम का नही था..?

अभी कुछ दिनों में हमारे मरवाही क्षेत्र में सर्पदंश से 2 से 3 लोगों की मौत हुई है, क्या आज साँप काटने का इलाज मरवाही में नही हो पा रहे या उनको सही समय मे हॉस्पिटल नही ला पा रहे…?
चिकित्सा के क्षेत्र में हम इतने पीछे हैं और हम चाय की चौपाल लगा के बाहरी लोगों को अपने निवास क्षेत्र में घुसने दे रहे हैं,
आज कि स्थिति मरवाही कि क्या है ? ये सभी जानते ही हैं,

हमारा क्षेत्र कोरोना संक्रमित मरीजों से भरने लगा है,
सरकार और प्रशासन इस तरफ ध्यान देकर सम्पूर्ण जिले को लॉकडाउन करवाए, तब जाकर कहीं कुछ हो सकता है,,

लेकिन प्रश्न ये है कि – ये सभी चीजें कहीं कम्युनिटी स्प्रीडिंग की तरफ तो इंगित नही कर रहा, सोचिए,,, आज हम कोरोना महामारी जैसे प्राणघातक बम में बैठे हैं और स्वयं ही बटन ले कर स्वयं को समाप्त करने के लिए मृत्यु के इन्तजार में हैं।

*आयुष मिश्रा के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया गया कि, घर में रहें सुरक्षित रहें*

Related Articles

Back to top button