छत्तीसगढ़

कांकेर शहर में वाहन पार्किंग के लिए स्थल का चयन सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया गया निरीक्षण

कांकेर शहर में वाहन पार्किंग के लिए स्थल का चयन
सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया गया निरीक्षण
कांकेर शहर में सड़क चौड़ीकरण के तहत् सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए वाहनों के आवागमन को डायवर्ट किया गया है। शहरवासियों को आवागमन एवं दैनिक सामग्रियों की खरीदी के लिए शहर के भीतर आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए वाहन पार्किंग के लिए स्थल का चयन किया गया है। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे तथा नगर पालिका परिषद कांकेर के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर एवं पार्षदों की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क चौड़ीकरण एवं शहर के सौंदर्यीकरण पर विचार विमर्श किया गया। सड़क चौड़ीकरण में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसे देखते हुए आम लोगों की सुविधा के लिए पुराना कचहरी, एसडीओपी ऑफिस के पास, कृषि उपज मंडी परिसर और पुराना बस स्टेण्ड के पास वाहनों का पार्किंग किया जा सकता है। इस व्यवस्था के प्रचार-प्रसार हेतु कांकेर शहर में मुनादी कराने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. कल्पना धु्रव को निर्देशित किया गया है।
जिला कार्यालय में बैठक पश्चात् मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, नगर पालिका परिषद कांकेर के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे सहित राजस्व प्रशासन, नगरपालिका एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया।

Related Articles

Back to top button