छत्तीसगढ़

मंत्री रूद्र गुरू को क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मैनपुर- मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर पहुंचे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार को मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट आने का निमंत्रण दिया। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए ज्ञापन में बताया कि मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल के ग्रामों में लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ता है। पहाड़ी के ऊपर बसे मटाल, भालुडिग्गी, ताराझर, कुर्वापानी, डंडईपानी, अमली जैसे कई ग्रामों में आज भी हैंडपंप नहीं होने से लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन ग्रामों में पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपंप लगाये जाने की आवश्यकता है। साथ ही राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों में नया हैंडपंप लगाने सौर ऊर्जा से संचालित पेयजल व्यवस्था के साथ फरसरा, दबनई, खोलापारा, उदंती अभ्यारण्य के अंदर बसे ग्रामों में भी पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने समस्याओं को त्वरित निराकरण करने की बात कही। इस मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष बल्देव राज ठाकुर, संजय त्रिवेदी, प्रवीण बाम्बोड़े, आरीफ मेमन, हिमांशु रामटेके, हरिश्वर पटेल, नजीब बेग व बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button