इस योजना के तहत नगरीय निकायों मे गौठान, एस आर एल एम सेंटर एवं कम्पोस्ट पीट मे गोबर खरीदी केंद्र का स्थापित किया गया है

इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने इस योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दिया जिसपर आयुक्त ने बताया शहर मे कुल 500 पशुपालक है जिसमें 250 पशुपालकों का पंजीकरण हो गया है साथ ही इस योजना का क्रियान्वयन मिशन कलीन सिटी के माध्यम से किया जायेगा । जिसके लिये इस योजना के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार इस योजना के तहत नगरीय निकायों मे गौठान, एस आर एल एम सेंटर एवं कम्पोस्ट पीट मे गोबर खरीदी केंद्र का स्थापित किया गया है।
शहर के एसआरएलएम सेंटरो में लालबाग सेंटर, प्रवीर वार्ड सेंटर, नयामुडा सेंटर, धरमपुरा सेंटर, बोधधाट सेंटर में खरीदी केंद्र स्थापित किया गया है, साथ ही इसके खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध मे अतिथियों को जानकारी दिया। योजना के उद्देश्य का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए निगरानी हेतु अघिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी गयी है कार्यक्रम में इस योजना के तहत लोगों को पत्रक का वितरण भी अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा हरेली त्योहार की पारंपरिक रूप से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर पार्षद गण व जनप्रतिनिधि नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे