छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम कर्मचारियों को सुरक्षित सीवर लाईन की सफाई की जानकारी दी

भिलाई। आईएएससी सेक्टर स्केल के प्रतिनिधि एवं ओजस फाउंडेशन की ओर से सुनीता ठाकुर व निधि अग्रवाल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नेशनल सफाई फाईनेंस एवं डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से नगर पालिक निगम में वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों को सुरक्षित सीवर लाईन की सफाई की जानकारी दी गई।

उन्होने बताया कि सीवर लाईन की सफाई करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरुरत होती है। बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाईन में उतरना खतरनाक साबित हो सकता है। इस कार्यशाला में निगम आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने भी सभी कर्मचारियों से अधिनियम व उससे संबंधित सावधानी के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने भी सीवर सफाई संबंधित सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराने व घरेलु कचरा समस्या निवारण हेतु किये जाने वाले उपाय बताये। कार्यशाला में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि भिलाई निगम किस तरह से सफाई कर्मचारियों के अधिकार हेतु प्रयासरत् है।

कार्यशाला में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक व्ही0के0 सेमुवल, समस्त जोन के स्वच्छता निरीक्षक, पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित सफाई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button