छत्तीसगढ़

सीएमओ और इंजीनियर की मनमानी, सीएमओ ने अतिथि गृह में और इंजीनियर ने रैन बसेरा में किया कब्जा

सीएमओ और इंजीनियर की मनमानी, सीएमओ ने अतिथि गृह में और इंजीनियर ने रैन बसेरा में किया कब्जा- देवेन्द्र गोरले

डोंगरगढ- नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में इन दिनों मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा व इंजीनियर विजय मेहरा की मनमानी चरम सीमा पर है फिर चाहे वह शासकीय भवन में कब्जा करने की बात हो या फिर बिना प्रस्ताव व टैंडर के मनचाहे व चहेते ठेकेदार से कार्य करवाने का मामला हो। जिनसे इन्हें हरियाली रूपी लक्ष्मी का लाभ मिलता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीचे माँ बम्लेश्वरी मंदिर के समीप मेला ग्राउंड के बाजू में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया अतिथि गृह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा ने कब्जा कर अपने पदस्थ होने के बाद शासकीय राशियों से बिना किसी प्रस्ताव के विलासिता की वस्तुएं जैसे ए सी, पंखे, साज सजावट एवं अन्य वस्तुओं से सजाया लिया गया है तो वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है लेकिन इस रैन बसेरा में लोकार्पण के बिना ही नगर पालिका के ही दो इंजीनियरों ने अपना बसेरा बना लिया है। सूत्रों की माने तो जब से डोंगरगढ नगर पालिका में विजय मेहरा पदस्थ हुए थे तब से मेला ग्राउंड के पास बने सीएमओ निवास में निवास कर रहे थे लेकिन जब से नये सीएमओ हेमशंकर देशलहरा यहाँ पदस्थ हुए तो आते ही उन्होंने सीएमओ हॉउस खाली करने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद विजय मेहरा अपने सब इंजीनियर श्री ध्रुव के साथ किराये के मकान के बजाय सरकारी संपत्ति पर अपना कब्जा जमा लिया और रैन बसेरा में अपना डेरा जमा लिया है। अब सीएमओ श्री देशलहरा के द्वारा अपने चहेते इंजीनियरों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए रैन बसेरा के प्रभारी मोरिस के द्वारा इसका टैंडर भी अब तक नहीं निकाला गया है क्योंकि शासन की मंशा अनुसार रैन बसेरा का संचालन महिला समूह के माध्यम से कराया जाना है जिसके लिए लगभग 6 माह पूर्व निविदा निकाल दी जानी थी लेकिन दोनों इंजीनियर को रैन बसेरा खाली ना करना पड़े इसलिए अभी तक निविदा भी नहीं निकाली गई है।

Related Articles

Back to top button