छत्तीसगढ़

लगातार सडक दुर्घटना से गौवंश की हो रही है मृत्यु बजरंग दल जिला सहसंयोजक दीपक यादव ने शुरू किया नया अभियान

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :-

लगातार सडक दुर्घटना से गौवंश की मृत्यु हो रही है तथा बहुत से गौवंश घायल हो रहे है इस विषय को गंभीरता पुर्वक लेते हुए बजरंग दल जिला सहसंयोजक दीपक यादव ने शुरू किया नया अभियान सभी वार्ड के पार्षद से मिलकर तथा सभी बजरंगी भाईयो के साथ मिलकर रोड पर बैठे गौवंश की रक्षा हेतु उनके गले मे लगाने जा रहे है रेडीयम पट्टी जीस्से अंधेरे मे सडक दुर्घटना की संभावना कम होगी
इसी कडी मे आगामी बुधवार को वार्ड क्रमांक 27 पार्षद श्रीमती गायत्री शिवा यादव जी के साथ सभी बजरंगी भाईयो की टोली उपस्थित होकर वार्ड मे लगाएंगे सभी अवारा गौवंश के गले मे रेडीयम पट्टीl

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button