छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ऑल इंडिया हैण्डलूम एक्जिबिशन में पहुंचकर अपनी जरूरत की चीजें खरीदे

 

दुर्ग। झाड़ूराम देवांगन गर्वमेेंट हाईस्कूल के पीछे आयोजित ऑल इंडिया हैण्डलूम एंड हैण्डीक्राफ्र एक्जिबिशन के संचालक फरहान खान ने चर्चा में बताया कि हमारे यहां इस एक्जिबिशन में ग्राहक अपनी मनपसंद की चीजे खरीद सकते हैं। यहां ग्राहकों को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बिकनेवाली प्रसिद्ध वस्तुओं का संग्रह देखने को मिल रहा है। एक्जिबिशन के संचालक ने बताया कि यहां बनारसी व कश्मीरी साडिय़ा, शॉल, खादी शर्ट, फैंसी बोबेटो, हैण्डलूम बैडशीट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, भागलपुरी शिल्प साड़ी, सूट मटेरियल, खादी टॉप्स, मुंबई का फैँसी टॉप्स,  कश्मीरी पशमीना, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही का कारपेट, मुंबई का फैँसी टी शर्ट, पंजाबी मोजड़ी, गुजराती मोजड़ी, मुंबई का फैंसी स्लीपर, कलकत्ता का जूट बैग, कलकत्ता जींस बैग, मराठी सिल्क साड़ी, हैदराबादी सिल्क साडी, तमिलनाडू का ड्रेस मटेरियल, त्रिपुर टी शर्ट, पैंट, जयपुरी बैंगल्स, गुजराती नमकीन, आचार, दिल्ली का सोफा कम बैड के अलावा ग्राहकों को पसंद आने वाली कई वस्तुओं का संग्रह किया गया है। एक्जिबिशन 31 मार्च तक जारी रहेगा। यहां किफायती दामों पर गुणवत्तायुक्त सामानों की खरीदी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि  एक्जिबिशन का लाभ उठाकर अपने जरूरत की चीजों का सामग्री आवश्यक लें।

Related Articles

Back to top button