खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आत्महत्या के मामले मे महिला डीएसपी अनामिका जैन और एक सहेली पायल के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाई 3 । भिलाई 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला की खुदकुशी के बाद उसके परिवार वालों के प्रदर्शन के चलते महिला डीएसपी अनामिका जैन और उसकी एक सहेली पायल के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं । महिला डीएसपी पर आरोप है कि उनकी वजह से सुखविंदर ने सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली थी । एफआईआर दर्ज होने की खबर मिलते ही गिरफ्तारी से बचने डीएसपी फरार हो गई है ।

ये पूरा मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23, आदर्श नगर का है जहा के. सुखविंदर ने अपने मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने डीएसपी अनामिका जैन को दोषी करार देते हुए थाने का घेराव किया था और महिला डीएसपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर, गिरफ्तारी की मांग की थी । जिसके बाद एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर डीएसपी अनामिका जैन और उसकी एक साथी पर अपराध  दर्ज कर लिया गया है।

ये पूरा मामला कुछ इस प्रकार का है कि पहले तो डीएसपी के साथ उसकी एक महिला मित्र  के साथ सुखविंदर के घर पहुची । डीएसपी ने घर के भीतर हो हंगामा किया और बाद में घर के बाहर निकलकर भी महिला सुखविंदर से गाली-गलौज और अपशब्द कहना शुरू कर दिया। डीएसपी ने उसपर अपने पति के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए ना सिर्फ उसे सरेआम परिवार और 17 साल की बेटी के सामने बेइज्जत किया था, बल्कि सबके सामने थप्पड़ भी मारा था । इस बेइज्जती को महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी और सुखविंदर ने घर के घर के किचन में आत्महत्या कर ली । सुखविंदर के आत्महत्या किये जाने की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया । थाना प्रभारी संजीव मिश्रा के मुताबिक महिला ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव द्वारा की गयी बेइज्जती की शिकायत की गयी है।

Related Articles

Back to top button