जांजगीर-चांपा जिले के 216 गोठानों में होगा ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ,
जांजगीर-चांपा जिले के 216 गोठानों में होगा ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ,
जिला पंचायत सीईओ गोठान निर्माण एवं संबंधित एजेंडों पर की क्रमबद्ध समीक्षा,
जनपद सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को पुख्ता तैयारियाें के दिशा-निर्देश जारी,
जांजगीर-चांपा-19 जुलाई 2020/
छत्तीसगढ़ के लोकपर्व हरेली के मौके पर 20 जुलाई को जिले 216 गोठानों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 201 और शहरी क्षेत्रों के 15 गोठान शामिल हैं।
जिला पंचायत के सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने गोधन न्याय योजना के शुभारंभ और अन्य विभागीय कार्यों को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को जनपदों के सीईओ, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों की क्रमबद्ध समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के का शुभारंभ की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में गांवों की 201 गोठान एवं 15 नगरीय निकाय के गोठानों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ होगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के मौके पर गोठान में गायों के लिए चारा, पानी के अलावा गोबर को तोलने के लिए आवश्यक उपकरण जरूर रखें, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। इस दौरान संबंधित जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम की मुनादी कराकर ग्रामीणों, पशुपालकों एवं लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के शुभारंभ होने से सीधा फायदा पशुपालकों, ग्रामीणों को होगा इसलिए जरूरी है कि गोठान की सतत मानीटरिंग की जाए और गोठान में सभी कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। समीक्षा बैठक में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के तहत बनाए जा रहे गोठान, चारागाह की सिलसिलेवार समीक्षा की गई। उन्होंने गोठान में आजीविका संवर्धन से संबंधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में श्री अग्रवाल ने स्व सहायता समूहों की गतिविधियां की विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों के विक्रय की जानकारी ली।
बैठक में मनरेगा से स्वीकृत चबूतरा निर्माण, पंचायत भवन, राष्ट्रीय हरित अभिकरण के तहत तालाबों, जल निकायों, के निर्माण की समीक्षा की गई।श्री अग्रवाल ने प्रत्येक गांव में न्यूनतम 1 तालाब, जल निकास के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भेजने कहा
ग्रामीण क्षेत्रों के 201 गोठानों में होगा न्याय योजना का आगाज-
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 201 गोठानों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ20 जुलाई को होगा। अकलतरा विकासखण्ड की 20 गोठान में गोधन न्याय योजना शुरू होगी। इसके अलावा बलौदा जनपद की -17 , बम्हनीडीह की 12 , डभरा -20 , जैजैपुर की- 26 , मालखरौदा -25 , नवागढ़ में- 20 , पामगढ़ – 23 और सक्ती जनपद पंचायत की 28 गोठान में योजना का शुभारंभ होगा।
जिले के शहरी क्षेत्रों की 15 नगरीय निकाय में निर्मित गोठानों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ होगा।
गोठान के गोबर पर चरवाहों का अधिकार, क्रय किए गए गोबर का होगा 15 दिन के भीतर भुगतान-
गोठान में पशुओं को लाने वाले चरवाहों को उन पशुओं के गोबर पर अधिकार होगा, इससे उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। वे नियमित रूप से गोठान में मवेशियों को लाएंगे। वहीं गोठान में अगर कोई गोवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुपालक गोबर लेकर आता है तो उससे शासन द्वारा निर्धारित दर 2 रूपए किलोग्राम परिवहन व्यय सहित से क्रय किया जाएगा। 15 दिन के भीतर ही संबंधित गोबर का भुगतान पशुपालक के खाते में किया जाएगा। गोठान में बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से संबंधित स्व सहायता समूहों के द्वारा खाद को तैयार कर उसे सोसायटी को बेचा जाएगा। गोठान समितियां पशुपालकों से खरीदे गए गोबर एवं बेची गई जैविक खाद का पूरा लेखा-जोखा भी रखेगी।