जनसमर्पण सेवा संस्था ने आठ सौ दिन से गरीबों और पागलों को करा रही है नि:शुल्क भोजन
बंटी शर्मा कर रहे ढाई साल से ये पुण्य का काम
दुर्ग। जन सर्मपण सेवा संस्था गरीबों, असहाय, भूखों एवं विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाने, उनकी हरसम्भव सहायता करने का कार्य विगत 800 दिनों से प्रतिदिन करते आ रही है। संस्था के प्रमुख बंटी शर्मा ने बताया कि समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा 1 जनवरी 2017 से आज दिनाँक तक सभी के सहयोग से 800 दिवस अनवरत (प्रतिदिन) गरीब, असहाय, अनाथ, एवं विकलांग जनों को नि:शुल्क भोजन वितरण कर रही है, जिसमे प्रतिदिन लगभग 40 से 50 लोगो को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे भोजन कराया जाता आ रहा है। इन 800 दिनों में आप सभी के सहयोग से प्रतिदिन 50 से 60 लोगो को भोजन के साथ साथ 830 लोगो को कम्बल, 48 विकलांग जनों को बैसाखी, एवं 18 विकलांगों को ट्रायसिकल, सैकड़ो कपडे, साड़ी का वितरण किया गया है एवं प्रतिमाह दुर्ग शहर के प्रत्येक वार्ड में गाय माता को गले मे रेडियम पट्टी लगाई जाती है जिससे गाय माताओं को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि भोजन सेवा में प्रतिदिन शहर, प्रदेश के विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक व्यक्तियों, संगठनों द्वारा अपने, अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह, पुण्यतिथि या अन्य किसी भी अवसर पर संस्था को एक-एक दिवस के भोजन की सहयोग राशि देकर गरीब, असहाय, वृद्ध, विकलांग जनो को भोजन करवाना जा रहा है। भोजन सेवा में प्रतिदिन अर्जित शुक्ला, शिशुप्रताप शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, सुयश गुप्ता, अमित राजपूत, मृदुल गुप्ता, शमीर खान, अलताफ खान, शब्बीर खान, मो. अख्तर, संजय सेन, लेखराज सेन, सेवा दे रहे है।