छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

30 ग्राम पंचायतों से होगी गोधन न्याय योजना की शुरुआत

31 जुलाई तक सभी 216 गौठान में होगी खरीदी की व्यवस्था

.कलेक्टर डॉप्त सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने पाटन ब्लॉक के गौठान में तैयारियों का किया निरीक्षण

दुर्ग। हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन ब्लॉक से गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी करेंगे। पाटन में नवीन थाना भवन सामुदायिक भवन तथा 44 किलोमीटर के पथ वृक्षारोपण का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा। जिले के तीनों ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायत में इस तरह 30 ग्राम पंचायतों से इसकी शुरुआत होगी। 31 जुलाई तक क्रमश: सभी 216 गौठान में गोबर खरीदी आरम्भ हो जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश के पश्चात आवश्यक तैयारी जिला पंचायत द्वारा की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि इस संबंध में प्रशिक्षण आज रविवार तक कर लिया जाएगा।

कलेक्टर ने पाटन ब्लॉक के गौठान का इस संबंध में निरीक्षण भी किया। प्रदेश के किसानों की समृद्धि के लिए और पशुधन के पूर्ण दोहन के लिए शासन ने महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना आरंभ की है जो पूरे प्रदेश में 20 जुलाई हरेली के शुभ अवसर पर आरंभ होगी। हरेली के पारंपरिक उल्लास के साथ ही गोधन न्याय योजना का शुभारंभ होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया था। इसके पश्चात जिले के कलेक्टर डॉण् सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने सभी अधिकारियों को गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में लाइन एजेंसी जैसे कृषि विभागए, सहकारी विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों की मीटिंग ली है। इन अधिकारियों ने विस्तार से गोबर की खरीदीए इसके पेमेंट एवं इससे संबंधित रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था से संबंधित तैयारियां की। इसके साथ ही इस संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा भी की गई  निगम में इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों से पृथक व्यवस्था होगी। इस संबंध में निगम क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जा रही है। हरेली के शुभ अवसर पर आरम्भ हो रही गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर का पूर्ण उपयोग पशुपालक कर पाएंगे और इससे लाभ भी कमा पाएंगे। इसका सबसे उपयोगी पक्ष यह है कि पहाटिया को भी गोधन न्याय योजना से आए मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button