भिलाई महिला समाज द्वारा संचालित स्वयं सिद्धा में उत्कृष्ट सामग्री उपलब्ध
भिलाई। छत्तीसगढ़ अंचल की एकमात्र और सक्रिय महिलाओं का संगठन भिलाई महिला समाज का स्वयं सिद्धा आउटलेट नित नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर हो रहा है। स्वयं सिद्धा, भिलाई महिला समाज द्वारा प्रबंधित व संचालित एक दुकान है जहाँ भिलाई महिला समाज द्वारा निर्मित सभी प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक एवं हस्त निर्मित शुद्ध मसाले, दलिया, धुले हुए गेहूँ का आटा, पापड़, बड़ी आदि का पैकेट बनाकर बिक्री की जाती है। इन खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता इस्पात नगरी, भिलाई शहर के किसी भी दुकान से मिलने वाले मसालों से अधिक शुद्ध और खरा है।
इन उपरोक्त खाद्य सामग्रियों की खरीद के लिए शॉप नम्बर-13, सेक्टर-10 ए मार्केट, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाने के रास्ते पर तथा शीतल साड़ी के बगल में स्थित स्वयं सिद्धा दुकान में सम्पर्क किया जा सकता है। यह दुकान प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक यह दुकान दोपहर में भी खुली रहेगी खुली रहेगी। दुकान केवल साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को ही बंद रहेगी।