तहत और तरन्नुमÓ में आज देश के प्रसिद्ध शायर कुंवर जावेद से गुफ्तगू करेंगे साकेत रंजन
भिलाई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म अचीवर्स जंक्शन पर हर रविवार को सुबह 11 बजे संचालित होने वाले गज़़लों के कार्यक्रम ‘तहत और तरन्नुमÓ में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रख्यात कवि कुंवर जावेद मेहमान होंगे। कोटा राजस्थान निवासी कवि कुंवर जावेद देश के प्रतिनिधि कवियों में गिने जाते हैं। तकरीबन तीन दशकों से उर्दू व हिंदी काव्य मंचों पर सामाजिक सरोकारों की कविताओं की प्रस्तुति से कुंवर जावेद ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। शहर के इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. साकेत रंजन प्रवीर इस शो के मेजबान होंगे। कोटा राजस्थान निवासी कवि कुंवर जावेद देश के प्रतिनिधि कवियों में गिने जाते हैं। तकरीबन तीन दशकों से उर्दू व हिंदी काव्य मंचों पर सामाजिक सरोकारों की कविताओं की प्रस्तुति से कुंवर जावेद ने अपनी विशेष पहचान बनाई है।
अनेक राष्ट्रीय स्तर के अलंकरणों से सम्मानित कवि कुंवर जावेद देश के साथ साथ विदेशों में भी अपनी रचनाओं के लिए अपना विशेष स्थान रखते हैं। शकील बदायूनी अवार्ड एवं दाऊ मेले के प्रसिद्ध चांदी मुकुट सम्मान जैसे अलंकरणों से सम्मानित कवि कुंवर जावेद ने कई बार लाल किले के कवि सम्मेलनों में अपनी रचनाओं से अपनी विशेष छाप छोड़ी है। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के हाथों सम्मान पा चुके हैं। इन्होंने उर्दू साहित्य में दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए व एलएलबी की शिक्षा हासिल की है एवं बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। ‘तहत और तरन्नुमÓ के पिछले प्रसारणों में अब तक ख्यातिलब्ध शायरा अना देहलवी, हास्य व्यंग्यकार सुनील कुमार तंग, अजय सहाब और डॉ. अंजुम बाराबंकवी जैसे मेहमानों ने अदब की महफिल सजाई है