आनंद किशोर बने पटना मेट्रो के एमडी, भूमि अधिग्रहण के लिए बनाया मास्टर प्लान | bihar-government-appoints-anand-kishore-as-md-of-patna-metro-brrn | patna – News in Hindi


नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर होंगे पटना मेट्रो के एमडी.
पटना में मेट्रो (Patna Metro) चलाने के काम को गति मिलती दिख रही है. बिहार सरकार ने नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाने की घोषणा की.
भूमि अधिग्रहण के लिए बना मास्टर प्लान
पटना मेट्रो का एमडी बनते ही आनंद किशोर ने मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भूमि-अधिग्रहण कार्य के लिए एक विशेष कोषांग का गठन किया है. आनंद किशोर ने बताया कि इस विशेष कोषांग के प्रभारी उप समाहर्ता स्तर के बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त पदाधिकारी होंगे. इसके अलावा कोषांग में तीन सर्वेक्षक, तीन अमीन और एक आईटी असिस्टेंट की भी नियुक्ति की जाएगी. इससे संबंधित आवेदन जल्द ही निकाला जाएगा.
पटना डीएम और भूमि सुधार को लिखा पत्रमेट्रो निर्माण में सबसे बड़ी बाधा भूमि अधिग्रहण है. इसे खत्म करने की दिशा में भी नवनियुक्त एमडी आनंद किशोर ने काम शुरू कर दिया है. मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जल्द भूमि अधिग्रहण किया जा सके, इसके लिए आनंद किशोर ने भूमि सुधार के अपर मुख्य सचिव एवं पटना के डीएम को पत्र लिखा है. नगर विकास विभाग के सचिव और एमडी आनंद किशोर ने पटना के सीओ सदर को निर्देश देते हुए भूमि सर्वेक्षण के लिए दो अमीनों को रख कर काम मे तेजी लाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन में घर से बाहर निकल तफरीह का आइडिया आया न काम, कुछ यूं खुल गई पोल
बिहार में कोरोना के 13 नए केस, 359 हुई पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 11:42 PM IST