बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया खाद गोदाम सहित विकास कार्यो का भूमि पूजन
*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया खाद गोदाम सहित विकास कार्यो का भूमि पूजन
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किसानों की दिक्कतों को देखते हुये तथा किसानो की मांगों पर ग्राम बैजलपुर में 200 मैट्रिक टन खाद गोदाम निर्माण का भूमि पूजन किया ज्ञात हो कि राज्य शासन ने इस कार्य हेतु 12 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दिये है,ग्राम बैजलपुर में खाद गोदाम निर्मित हो जाने से आस पास के किसानो को खाद की खरीदी में आसानी होगी तथा खेती को सुचारू रूप से चलाने में गति मिलेगी साथी विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा ग्राम भुरकी पहुँच नवीन पँचायत भवन निर्माण कार्य 14 लाख 42 हजार,विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृति मंच निर्माण कार्य राशि 02 लाख एवं गौठान निर्माण कार्य राशि 09 लाख का नारियल तोड़ भूमि पूजन किये,साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम उघरा पहुँच सर्व प्रथम कबीर सामुदायिक भवन में पूजा पाठ कर विधायक निधि से स्वीकृत 02 लाख रुपये कबीर सामुदायिक भवन आहता निर्माण कार्य एवं शिक्षा मद से स्वीकृत प्राथमिक शाला भवन का आहता निर्माण कार्य 02 लाख का नारियल तोड़ भूमि पूजन किये साथ ही ग्राम उघरा के ग्रामवासियों की मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक निधि से कबीर सामुदायिक भवन के आहता निर्माण कार्य हेतु 04 लाख रुपये देने की घोषणा किये
इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,रीना मिथलेश वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,होमलाल साहू सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा, दयासिंह वर्मा,भावसिंह राज,गप्पू दाऊ वर्मा,धनंजय साहू,बोधन साहू,अनिल दुबे,जयप्रकाश साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,संदिप वर्मा उप सरपँच,रामसिंग वर्मा,मोहनसिंह वर्मा,सरपंच पार्वती मोहन वर्मा,
उपसरपंच संदीप वर्मा,किसुन वर्मा,मोहल्लु वर्मा, सनत निषाद , श्रीराम निषाद,रविशंकर वर्मा,
पदूम निषाद डोमन वर्मा,गोपाल वर्मा,लेखाराम बंजारे,गौकरण यादव सरपँच भुरकी,पन्नालाल घृतलहरे,पंचराम घृतलहरे,ईश्वरी,अश्वनी घृतलहरे,सावित्री जरीना,राकेश,धनसिंग,अरविंद गायकवाड़
*सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें मो 9098647395*