चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में पकड़ा गया
चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में पकड़ा गया
अजय शर्मा की रिपोर्ट
सिवनी कुर्दा मोड़ के पास चोरी के मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 12 ए आर 9424 को बेचने के फिराक में घूम रहा है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं विभागीय अधिकारी चांपा पुलिस श्रीमती पदमा श्री तवरके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चांपा श्री राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना स्टाफ के साथ मौका पर जाकर संदेही को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल दास महंत तीता सुकृत दास महंत उम्र 23 वर्ष साकिन नीम चौक पुरानी बस्ती कोरबा जिला कोरबा बताया जिसके पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए आर 9424 कीमती 30,000 अपने कब्जे में रखा मिला जिसके स्वामित्व के संबंध में धारा 91 का नोटिस तामील कर मोटरसाइकिल रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जिसने वाहन के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताने से चोरी के संदेह होने पर उक्त मोटरसाइकिल को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया है आरोपी को धारा 41 (1-4)/379 जा.फो/भदवी के तहत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया मामले में जप्त वाहन के वारिसान का पतासाजी करना शेष है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी चंद्र प्रकाश कवर खाना चांपा का योगदान रहा l
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117