छत्तीसगढ़

लॉक डाउन लगने के बाद 802 प्रकरण मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत की गई

लॉक डाउन लगने के बाद 802 प्रकरण मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत की गई
अजय शर्मा की रिपोर्ट

लॉक डाउन लगने के बाद से यातायात पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की गई है जिसमें अभी तक लगभग 802 प्रकरण मोटरयान अधिनियम के पंजीबद्ध किए गए हैं जिसमें 405600 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है तथा लगभग 50 प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किए हैं जिस पर न्यायालय द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है बिना हेलमेट के 72 प्रकरण ओवरलोड वाहनों पर 13 प्रकरण बिना नंबर वाहन चलाने के 65 प्रकरण ओहर स्पिडिग के 34 प्रकरण नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश के 9 प्रकरण में तथा अन्य धाराओं में वाहनों में चलानी कार्यवाही की गई है वहां दुर्घटनाओं में लॉक डाउन से अब तक कुल 43 लोगों की मृत्यु कारित हुई है जबकि इसी अवधि में 2019 में पचासी लोगों की मृत्यु हुई है थी वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शारदा चौक से पूतपुरा नायला फटाक से बलौदा कल तरह से बलौदा तक लगभग 250 ट्री रिफ्लेक्टर यातायात शाखा द्वारा लगाए गए हैं एवं नगरी क्षेत्र तथा मूलमुला से डबरा तक के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर यातायात संकेतक बोर्ड लगाया जा रहा है यातायात पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी यातायात पुलिस लोगों से अपील करती है की यातायात नियमों का पालन करें

Related Articles

Back to top button