छत्तीसगढ़

नया रायपुर विभागअध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन, श्रम विभाग के कर्मचारी संतोष यदु की कोरेना से मौत।

 

नया रायपुर विभागअध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन, श्रम विभाग के कर्मचारी संतोष यदु की कोरेना से मौत।

नवा रायपुर अटल नगर:-

नवा रायपुर विभागअध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन, श्रमायुक्त कार्यालय में कार्यरत संतोष यदु कि आज कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ संचनालयीन विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी दो दिवस पूर्व ही मुख्य सचिव महोदय को इंद्रावती भवन में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए इंद्रावती भवन में कोरेना जांच कराने की मांग एवं नवा रायपुर स्थित समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों की 30% ड्यूटी लगाकर कार्य करने ज्ञापन सौंपा गया था ।

इंद्रावती भवन को लगातार सेनीटाइज करने एनआरडीए के सीईओ को पत्र लिखा गया है तथा इंद्रावती भवन के तीनों प्रवेश द्वार में हाथ धोने हेतु सेनीटाइज machine जिसमें हमेशा सैनिटाइजर भरा हो तथा वरिष्ठ कर्मचारियों तथा महिला कर्मचारियों को घर पर रहकर कार्य करने की मांग की गई थी। आज श्रम विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत होने पर इंद्रावती भवन में हलचल मच गई और सभी कर्मचारियों ने सात दिवस इंदिरावति भवन बंद करने की मांग की गई है जिस के तारतम्य में संगठन द्वारा कर्मचारियों की मांग पर बढ़ते कोरेना के संक्रमण को देखते हुए इंद्रावती भवन को 7 दिनों तक बंद करने की मांग किया गया है । मांग करने वालों में संघ के प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, सी एल शर्मा, रामसागर कोसले, पीआर अहीर, महासचिव पुरुषोत्तम पमलानी, नवीन अग्रवाल, राजेश वरकड़े, जयंत यादव, आर के अतले, अखिलेश बारीक, मुकेश राजपूत, सुनील भुमरकर , श्रीमती मंजू कुजुर, अल्पना दाऊ गौरी छुरा, एम सी खरे, रजनीश शर्मा, दिलीप बंजारे, महेंद्र यादव अमृता मिश्रा, आदि पदाधिकारियों ने मांग की है।

Related Articles

Back to top button