कोआपरेटिव अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

कोआपरेटिव अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
कुंडा न्यूज़
विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन भूपेश सरकार के द्वारा पंडरिया लोरमी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बैजनाथ चंद्राकर जिन्होंने अपने कार्यकाल में कांग्रेस को एक गति प्रदान की उन्हें को ऑपरेटिव बैंक अपेक्स के चेयरमैन घोषित करने पर उनके
चाहने वालों एवं करीबियों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं पर उनके नाम की घोषणा होते ही लोगों ने पटाखे फोड़ कर मिठाईयां बांटकर उत्साह मनाया कुंडा क्षेत्र में भी लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की जिसमें कौशल चंद्राकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडरिया, बाबा खान, शेख हसीन खान, भागवत चंद्राकर, उमेश चंद्राकर, जलेश्वर चंद्राकर सरपंच पेंड्रीकला, बलदाऊ रजक अमरजीत सिंह सलूजा,मनोहर टोंडे, मनोज भास्कर, भरत दिवाकर,टेकलाल यादव, मनोरथ चंद्राकर, अशोक वैष्णव,मन्नू चंद्राकर, सनत चंद्राकर ,मुकेश धुर्वे, संतराम परस्ते , ठाकुर स्वतंत्र सिंह, डालचंद देवांगन ,संदीप साहू ,छोटू साहू, बद्री खांडे, मालिक राम साहू, बंटी ताराचंद, जलेश्वर, रमेश मरावी, सतीश कोठारी, जीवन राठौर, कृष्णा पुसाम के साथ ही साथ समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संप्रेषित किया ।।