विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगी स्कूल,आगनबाड़ी पहुँच मार्गों की सड़क
विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बनेगी स्कूल,आगनबाड़ी पहुँच मार्गों की सड़क
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की सक्रियता का लाभ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक पहुचने लगा है,इसी क्रम में विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो को बारहमासी पक्की सड़क से सम्पन करने उनके स्वप्न को आकार तब मिल जब विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा शासन के समक्ष रखी गई सड़क निर्माण की मांग को राज्य शासन ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंर्तगत मंजूरी प्रदान की विधायक आशीष छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग से 16 ग्रामो की सड़कों के निर्माण हेतु मांग रखी थी जिस पर राज्य शासन ने अपनी मंजूरी प्रदान करते हुए 319.17 लाख रुपये की स्वीकृति दी है, विधायक आशीष छाबड़ा ने क्षेत्र के सर्वागीग विकास हेतु मुख़्य मार्गो के निर्माण कार्य के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में स्कूल-आगनबाड़ी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन इत्यादि तक भी पहुँच मार्ग का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को वर्षा ऋतु में किसी प्रकार से आवागमन में असुविधा ना हो विशेषकर माताओं तथा बच्चों में इसे ध्यान में रखकर इन निर्माण कार्यो की स्वीकृति कराई है,विधायक आशीष छाबड़ा ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरला विकासखण्ड में विभिन्न पहुँच मार्ग की स्वीकृति हेतु 119.68 लाख की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति बेमेतरा विधानसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है लोकनिर्माण ने
01-डरजरा-बैजी मार्ग से प्राथमिक शाला बैजी(बैजलपुर)पहुच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 96 हजार,02-भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा मार्ग से प्राथमिक शाला तेदुभाठा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार,03-भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा मार्ग से प्राथमिक एव पूर्व माध्यमिक शाला पिपरभट्ठा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 77 हजार,04- दुर्ग-धमधा-बेमेतरा मुख़्य मार्ग से निनवा प्राथमिक शाला पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 88 हजार,05- बेमेतरा-चंदनू मुख़्य मार्ग से प्राथमिक शाला एव पूर्व माध्यमिक शाला बावामोहतरा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 96 हजार,06- बेमेतरा-चंदनू मार्ग से आंगनबाड़ी बावामोहतरा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 96 हजार 07-राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से मटका पहुँच मार्ग से आंगनबाड़ी एव ग्राम पंचायत भवन मटका पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 93 हजार,08- बेमेतरा-नवागांव-गांगपुर मार्ग से प्राथमिक शाला बहुनवागाँव पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 96 हजार,09- मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी सोरला पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार,10- सरदा-रांका मार्ग से अतरगढ़ी/बूढ़ाजौग में आगनबाड़ी एव स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार,11-बारगाँव-बलौदिकला मार्ग से बलौदिकला में स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार,12- सलधा-खम्हरिया मार्ग से हाई स्कूल सलधा स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 85 हजार,13-मुख़्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल खिसोरा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार,14- मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी केन्द्र 03 एवं 04 हायर सेकेण्डरी स्कूल सोड़ पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार,15- मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी सिलघट(प)पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 97 हजार,16- मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी सिवार पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 93 हजार साथ ही बेरला-कडरका मार्ग(मु.जि.मा.) से हसदा के आगनबाड़ी/सासंस्कृति भवन में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 94 हजार,पाहंदा-बारगाँव-खुड़मुड़ा मार्ग(मुख़्य जिला मार्ग)से सुरहोली में आगनबाड़ी क्र 03 तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 91 हजार,कुम्हि-बारगाँव मुख़्य मार्ग से मिडिल स्कूल कुम्हि तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 97 हजार,सुरहोली-बहेरा मुख्य मार्ग से बहेरा (बेरला) में स्कूल पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य राशि 19 लाख 97 हजार,हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पहुँच मार्ग गुधेली-कुसमी एव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन गुधेली में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 98 हजार,कुसमी-लिमाही-देवादा-अकोली(मुख़्य जिला मार्ग)से बहेरा(बेरला) में आंगनबाड़ी एव सामुदायिक भवन पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य राशि 19 लाख,91 हजार निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है,
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास एक खबर हमें भेजें मो 9098647395